टीम इंडिया (Team India) के युवा ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने एक बार फिर निचले क्रम में आकर शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को मुश्किल हालातों से निकाला। अक्षर पटेल ने दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ शतकीय साझेदारी की और भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पहली पारी के स्कोर के करीब पहुंचा दिया। अक्षर पटेल ने 115 गेंदों पर 74 रनों की अहम पारी खेली और भारत की मैच में वापसी करवाई।
अक्षर पटेल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने खेल पर बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'जाहिर तौर पर रन बनाना अच्छा लगता है, लेकिन जरुरी हमारे लिए था कि हम दबाव की स्थिति से वापसी करें। मुझे लगता है कि मैं मध्यक्रम में बचाव कर सकता हूँ लेकिन फिर मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और मैंने गेंदों पर आक्रमण करना शुरू किया था, जो मेरे स्लॉट में आई थीं।'
अक्षर पटेल ने अपने ऑलराउंडर होने की भूमिका पर आगे बताया कि, 'वेस्टइंडीज दौरे पर मुझसे पूछा गया था कि मैं बैटिंग ऑलराउंडर हूँ या बॉलिंग? मेरा उत्तर सरल था - अगर मैं रन बनाता हूं तो मैं बल्लेबाजी ऑलराउंडर हूं और अगर मुझे विकेट मिलते हैं तो मैं गेंदबाजी ऑलराउंडर हूं। आज के मुकाबले में मैं बाएं हाथ के स्पिनर पर आक्रमण करने की कोशिश कर रहा था क्योंकि यह मेरे लिए आसान था। इस मैच के लिए कल सुबह का सत्र महत्वपूर्ण होगा। हमें अच्छी गेंदबाजी करके और कुछ विकेट लेने की जरूरत है।'
दिल्ली मैच अब एक बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। मेहमान टीम ने टीम इंडिया को पहली पारी में 262 रनों पर ऑल आउट कर दिया और एक रन की मामूली बढ़त हासिल की। लेकिन दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाजों ने हमला बोला और 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं।