IND vs AUS : चेन्नई के स्टेडियम का नया ड्रेसिंग रूम, भारतीय खिलाड़ियों ने बताई खूबियाँ

Rahul
Photo Courtesy : BCCI Video Snapshot
Photo Courtesy : BCCI Video Snapshot

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मेहमान टीम ने दो बड़े बदलाव किये हैं डेविड वॉर्नर और एश्टन एगर की टीम में शामिल हुए हैं जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में नए ड्रेसिंग रूम का अनावरण किया गया है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने साझा किया है और इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी नए ड्रेसिंग रूम का दौरा करवा रहें हैं।

वीडियो की शुरुआत में ड्रेसिंग रूम का परिचय जयदेव उनादकट देते हुए नजर आये, जिन्होंने नए ड्रेसिंग रूम के बारे में बताया और फिर सूर्यकुमार यादव से इस नए ड्रेसिंग रूम को लेकर पूछा कि उन्हें कैसा लगा। जिसपर सूर्यकुमार ने जवाब में कहा कि यहाँ आरामदायक कुर्सियां हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब मैं ड्रेसिंग रूम के अंदर आता हूं तो मुझे काफी जगह देखने को मिलती है और काफी जगह का इस्तेमाल करता हूं। तो मेरा किट बैग रखने के लिए बहुत जगह है। यहाँ एक अच्छा लॉकर है जहाँ मैं अपने सारे कपड़े और सब कुछ रख सकता हूँ।'

A brand new avatar of Chepauk! 🏟️Take an exclusive tour of the brand new dressing room at the MA Chidambaram Stadium in Chennai with #TeamIndia 👌🏻👌🏻#INDvAUS | @mastercardindia https://t.co/6CvIIrfXJd

इसके बाद वीडियो में जयदेव ने युजवेंद्र चहल के साथ ड्रेसिंग रूम का दौरा किया और इस दौरान चहल कुलदीप यादव के साथ मस्ती करते हुए नजर आये। अंत में ड्रेसिंग रूम के अन्दर बने डाइनिंग एरिया में जयदेव लेकर गए, जहाँ शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुन्दर खाना खा रहे थे और इस ड्रेसिंग रूम के डाइनिंग एरिया के बारे में बाते कर रहें थे। आपको बता दें कि चेन्नई में चल रहा तीसरा मैच निर्णायक मुकाबला है, जो इस मैच को अपने नाम कर लेगा वह सीरीज भी जीत जायेगा। क्योंकि पहला मैच टीम इंडिया ने जीता तो दूसरे में मेहमान टीम ने बाजी मार ली थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment