IND vs AUS : 'मैं 100 प्रतिशत खेलने के लिए तैयार हूँ', इंदौर टेस्ट के लिए फिट हुआ दिग्गज ऑलराउंडर

Australia Tour of India Training Session
Australia Tour of India Training Session

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में आयोजित होना है। इस मैच के लिए मेहमान टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने अपनी फिटनेस पर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने खुद को पूर्ण रूप से फिट घोषित कर दिया है। ऊँगली की चोट की वजह से कैमरून ग्रीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) के पहले दो मुकाबलों में नहीं खेले थे, जिसका नुकसान कंगारू टीम को उठाना पड़ा। भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में फ़तेह हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है लेकिन अब अगले टेस्ट मैच में कैमरून ग्रीन अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारतीय टीम को चुनौती देते हुए नजर आयेंगे।

कैमरून ग्रीन ने अपनी चोट से ठीक होने के बाद कहा कि, ' अभी तक सब ठीक चल रहा है। मैं पिछले मुकाबले में भी खेलने के बेहद करीब था लेकिन मैंने सोचा कि चोट को ठीक करने के लिए एक और हफ्ता मिलेगा, तो अच्छा रहेगा। मैं 100 प्रतिशत खेलने के लिए तैयार हूँ।' आपको बता दें कि दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी गोल्फ खेलने गए तो कुछ ने ताज महल का दीदार किया। लेकिन वहीँ ग्रीन ने अकेले अभ्यास में भाग लिया और अपने आप को तीसरे मैच से पहले पूर्ण रूप से फिट किया।

दिल्ली टेस्ट मैच में वॉर्नर के कनक्शन के रूप में खेलते कैमरून ग्रीन

जब से ग्रीन को ऊँगली की चोट लगी है तब से ऑस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ताओं के लिए बड़ा सिर दर्द पैदा हो गया था। इस चक्कर में वे ग्रीन को दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में खिलाना चाहते थे। क्योंकि पहली पारी में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए और उन्हें कनक्शन करके ग्रीन को खिलाया जा सकता था। लेकिन दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन से पहले ग्रीन ने बल्लेबाजी अभ्यास किया और उनको अपनी चोट में दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते वह खेल नहीं पाए और मैट रेनशॉ को मौका दिया गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now