भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये और आगामी इंदौर टेस्ट मैच की तैयारियों और इस सीरीज में इस्तेमाल की जा रही पिचों को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर और दिल्ली में दो टेस्ट मैच समाप्त हो चुके है और इन दोनों मैचों में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जोरदार पटखनी दी है। कल से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू हो रहा है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगातार भारतीय पिचों पर फ्लॉप नजर आये है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना है कि इस प्रकार की पिचों पर बल्लेबाजी करना वाकई मुश्किल भरा होता है।
रोहित शर्मा ने इस सीरीज में एक शानदार शतक लगाया तो दिल्ली टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 32 और 31 रनों अहम पारी खेली। नागपुर की घुमती ही पिच पर शतक लगाने की चुनौती और भारतीय पिचों को लेकर उन्होंने कहा कि, 'जी हाँ यही इस खेल की खूबसूरती है और यही पिचों की जिनपर हम सभी खेलते हैं। ईमानदारी से कहूँ तो लगातार विकेट हमारी टीम के भी गिर सकते हैं न की केवल ऑस्ट्रेलिया के। मैं राहुल द्रविड़ से इसी विषय पर एक दिन बात कर रहा था कि मैंने नागपुर टेस्ट मैच में 200 गेंद खेली लेकिन मुझे कभी नहीं लगा कि मैं सेट होकर खेल रहा हूँ।'
रोहित शर्मा ने चुनौतीपूर्ण भारतीय पिचों को लेकर आगे कहा कि, 'जब आप उस तरह की पिचों पर खेलते हैं, तो आपकी अपेक्षा से थोड़ा अधिक ग्रिप करने या थोड़ा नीचे रखने के लिए बस एक गेंद लगती है और आप आउट हो जाते हैं। उन पिचों पर आप कभी भी आउट हो सकते हैं और हमारे साथ भी ऐसा हो सकता है, जो उनके साथ हुआ वो हमारे साथ भी हो सकता है। हम जब बल्लेबाजी करते हैं तो हम आसानी से नहीं खेल सकते। इसलिए हमें सावधानी से खेलना होता है।