भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS 2023) का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) फिलहाल चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। बता दें कि तीनों टेस्ट मैच में अभी तक टर्निंग पिच ही देखने को मिले हैं और चौथे टेस्ट मैच में भी ऐसा देखने को मिल सकता है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को खास सलाह दी है।
गौरतलब है कि इंदौर टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने आगे संघर्ष करते नजर आए, जिससे टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए टर्निंग ट्रैक पर खेलने की खास तकनीक बतायी है।
द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, “एक महान विकेटकीपर की तरह जो उछाल के साथ उठता है, एक बल्लेबाज, अगर वह थोड़ा सा झुकता है तो उसका सिर डिलीवरी एंगल के साथ अधिक होता है, तो उसे पता चल जाएगा कि कौन सी गेंद खेलनी है। कितना आगे जाना है या पीछे के पैर पर जाना बेहतर है। सीधे खड़े होने से टर्निंग विकेट पर फायदा नहीं मिलता है। यदि आप कीपर की तरह थोड़ा झुकते हैं तो वे बेहतर तरह से घुमाव और उछाल को समझ पाएंगे।
सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपनी आखिरी पारी को किया याद
दरअसल, सुनील गावस्कर ने आज ही के दिन यानी 7 मार्च 1987 में टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का कीर्तिमान हासिल किया था। उन्होंने इस पारी को याद करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को यह सलाह दी है। गवास्कर ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने निचले हाथ को समय-समय पर एडजस्ट कर पाकिस्तान के करीबी फील्डर को चकमा दिया था।
उन्होंने कहा,"जावेद मियांदाद सिली पॉइंट पर मौके को लपकने के लिए खड़े थे। ऐसी पिचों पर ग्रिप को थोड़ा ऊंचा पकड़ना फायदेमंद होता है जब आप ड्राइव करते हैं, तो हवा में मारने की संभावना कम हो जाती है। वहीं जब आप डिफेंड करते हैं तो ग्रिप को थोड़ा नीचे पकड़ते हैं, खासकर जब आप बैकफुट पर डिफेंड करते हैं, ऐसा करने पर गेंद ज्यादा उछलती नहीं है।