भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया, जिसे मेजबानों ने दो विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 208 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिस ने 50 गेंदों में 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिसमें 11 चौके और आठ छक्के शामिल रहे।
जवाबी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही थी और 22 के स्कोर पर टीम के दो विकेट गिर गए थे। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इशान 39 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सूर्या ने 42 गेंदों में 80 रनों की आतिशी पारी खली, इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और चार छक्के निकले। युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी 14 गेंदों पर 22* रनों की अहम पारी खेली। सूर्यकुमार और रिंकू की मैच जिताऊ पारियों को लेकर ट्विटर पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं।
आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(टी20 में स्काई।)
(कप्तान सूर्यकुमार यादव की अविश्वसनीय पारी। सिर्फ 42 गेंदों में 80 रन।)
(यह लड़का पूरी तरह से इस प्रारूप के लिए बना है। टी20 बोले तो?? सूर्यकुमार यादव।)
(कप्तान सूर्यकुमार यादव भारत के हीरो हैं। T20I में 209 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 42 गेंदों में 80 रन बनाए। अपने पसंदीदा प्रारूप में क्या वापसी की है।)
( सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 209 रनों का पीछा करते हुए ऋतुराज के 0 रन पर आउट होने और रवि और प्रसिद्ध के महंगे स्पेल के बाद क्या पारी खेली।)
(सूर्यकुमार की तरफ से कप्तानी पारी।)
(जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो वो सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। आज उन्होंने कितनी शानदार कप्तानी पारी खेली।)
(कप्तान के रूप में शानदार पदार्पण और टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए सूर्य कुमार यादव को सलाम। मैदान के अंदर और बाहर एक लीडर। इशानकिशन के बेहतरीन प्रदर्शन ने उत्साह बढ़ा दिया। यहां सफलता का एक नया युग शुरू हो गया है।)
(टी20 सीरीज के ओपनर मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। रिंकू सिंह ने शानदार अंदाज में मैच खत्म किया।)
(ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अद्भुत जीत के लिए धन्यवाद रिंकू सिंह।)
(रिंकू सिंह ने शानदार अंदाज में समापन किया।)