IND vs AUS : ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अपने ताबड़तोड़ गेम प्‍लान का किया खुलासा, बताया कैसे हराया टीम इंडिया को

India Australia Cricket
ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने शतक जमाकर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई

ग्‍लेन मैक्‍सवेल (104*) (Glenn Maxwell) के उम्‍दा शतक की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत (India Cricket Team) को 5 विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने केवल 48 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्‍के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए और अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाया। मैक्‍सवेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, 'सबकुछ बहुत जल्‍दी गुजर गया। ओस ने निश्चित ही गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल कर दी थी। हम जानते थे कि गेंदबाजों के लिए यॉर्कर डालना मुश्किल होगा। हमने अपने दिमाग में कोई लक्ष्‍य नहीं बनाया था कि इतनी गेंदों में इतने रन बनाने हैं। हमारी सोच बस इतनी थी कि अगर क्रीज पर आखिरी ओवर तक खड़े रहेंगे तो हम खुद को जीत के लिए एक मौका दे सकते हैं।'

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आगे कहा, 'आप कभी नहीं जानते हैं कि गेंद कब बल्‍ले के बीच में लगे और आप खेल में वापसी कर लें। हमने मैच में बने रहने के लिए अंतिम ओवर तक अच्‍छा खेल दिखाया। हम जानते थे कि अक्षर पटेल का एक ओवर बचा है, जिसका मतलब है कि मैथ्‍यू वेड को तैयार खड़ा रहना है। मेरी कोशिश तेज गेंदबाजों पर आक्रमण करके रन रेट को नियंत्रण में लाने की थी। मैथ्‍यू वेड ने दूसरे छोर पर जिस तरह अपनी पारी नियंत्रित की और मेरा साथ निभाया। उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।'

बता दें कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज (अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट) बने। मैक्‍सवेल ने अपने करियर का चौथा टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की। मैक्‍सवेल-रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में संयुक्‍त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now