भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को मेहमान टीम के खिलाफ 9 विकेट से हार मिली है। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और बढ़त बनाये हुए। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन तो रहा ही लेकिन पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारतीय स्पिनरों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर भी सवाल उठाया है।
मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच की चौथी पारी के दौरान अन्य गेंदबाजों का भी प्रयोग करना चाहिए था। क्योंकि आपको नहीं मालूम कोई गेंदबाज क्या गेंद डाल दे। क्या पता उमेश यादव ऐसी पिच पर तीन लगातार विकेट झटक लेते लेकिन अब जो है यही है। आर अश्विन ने 10 ओवर गेंदबाजी की जबकि उन्हें अश्विन से छोटे-छोटे स्पेल में गेंदबाजी करवानी चाहिए थी। 4-5 ओवर अश्विन फिर 4-5 ओवर जडेजा और बीच में कुछ ओवर अक्षर को देने चाहिए थे।'
भज्जी ने अश्विन की गेंदबाजी पर की टिप्पणी, लायन जैसे स्पिन और बाउंस नहीं मिला
हरभजन सिंह ने सभी गेंदबाजों को गेंदबाजी देने के लिए कहा और साथ ही अश्विन की गेंदबाजी पर भी सवाल उठाये। उन्होंने आगे कहा कि आपको अपने सभी गेंदबाजों का प्रयोग करना चाहिए थे। जबकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। मुझे मालूम है दूसरी गेंद मिलने पर अश्विन ने उसे पसंद नहीं किया जो धार उनकी गेंदबाजी के दौरान पहले दो या तीन ओवर में दिखाई दी, वो बाद में नहीं देखने को मिली। वह उसके बाद डिफेन्सिव हो गए। जो स्पिन और बाउंस नाथन लायन की गेंदबाजी में देखने को मिल रही थी वह हमें नहीं देखने को मिली। इसलिए भारतीय गेंदबाजों ने मुझे थोड़ा बहुत निराशा किया है।'