IND vs AUS : टीम इंडिया ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, 3000 छक्के जड़ने वाली पहली टीम बनी 

India Australia Cricket
India Australia Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बहुत सारे नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इस मैच में भारत ने कुल 18 छक्के लगाए और इसी के साथ भारतीय टीम वनडे इतिहास में 3000 छक्के लगाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है। आइए हम आपको इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

वनडे फॉर्मेट में भारत के बेहतरीन आंकड़े

टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट के इतिहास में छक्के लगाने के मामले में अभी तक सबसे आगे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज इंदौर में खेले गए एक वनडे मैच में जब टीम इंडिया ने ग्यारहवां छक्का लगाया तो वनडे फॉर्मेट के अपने इतिहास में 3000 छक्कों का रिकॉर्ड छू लिया। भारत वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी है।

इंदौर के इस वनडे मैच के बाद तक भारत ने वनडे फॉर्मेट में कुल 3007 छक्के लगाए हैं। इसके लिए भारत ने साल 1974 से लेकर साल 2023 तक में कुल 1040 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान भारत ने कुल 19,508 चौके लगाए हैं, जबकि 2,75,676 गेंदों का सामना करके 2,18,165 रन बनाए हैं। भारत की ओर से अभी तक कुल 252 खिलाड़ियों ने वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया है। वहीं, इस दौरान कुल 311 शतक, और 1202 अर्धशतक लगाए गए हैं। भारत और विश्व के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी 264 रनों की है, जो कि रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।

भारत के सबसे वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली दूसरी टीम वेस्टइंडीज है। वेस्टइंडीज ने अभी तक कुल 867 मैच खेले हैं, और 2953 छक्के लगाए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कुल 961 मैच खेले हैं, जिनमें कुल 2566 छक्के लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications