IND vs AUS : रोहित शर्मा को आया कुलदीप यादव पर गुस्सा, कैमरे के सामने सुनाई खरी-खोटी

Rahul
India v Australia - 2nd ODI (Photo - Twitter Snapshots)
India v Australia - 2nd ODI (Photo - Twitter Snapshots)

चेन्नई की तपती गर्मी में एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मेहमान टीम अब एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया है। भारत (Team India) की तरफ से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपने स्पेल में औसतन गेंदबाजी कर पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने तीन अहम विकेट अपने नाम किये, जिसमें डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबूशेन और एलेक्स कैरी का नाम शामिल था। इसी दौरान एक डीआरएस अपील पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुलदीप यादव पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन बड़े विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव के पास एक बड़ा मौका और हाथ लगा। जब उन्होंने एश्टन एगर के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया और साथ ही बाकी खिलाड़ी भी उनकी इस अपील से सहमत नजर नहीं आये। ऐसे में कुलदीप यादव ने कप्तान रोहित शर्मा का रुख किया और अंतिम क्षणों में उन्हें मना लिया और एक डीआरएस ले लिया। लेकिन डीआरएस लेते ही रोहित शर्मा पहले तो हँसे लेकिन बाद में कुलदीप यादव को खरी-खोटी सुनाते हुए दिखे।

थर्ड अंपायर के फैसले में भी बल्लेबाज को नॉट आउट पाया गया, जिसके बाद रोहित शर्मा आग बबूला हो गए और कुलदीप यादव पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उनके गुस्से होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रखा है। कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 56 रन दिए और 3 अहम विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी किया।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के आगे 270 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। उनकी इस पारी में सभी बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा जिसमें सबसे ज्यादा 47 रन मिचेल मार्श ने बनाये। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट, तो मोहम्मद सिराज व अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके है।

Quick Links

Edited by Rahul