टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच राजकोट में वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपनी टीम में 5 अहम बदलाव किए। जबकि टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए 6 बड़े बदलाव किये हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस के समय बताया कि रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले को नहीं खेल रहे और उनके स्थान पर वॉशिंगटन सुन्दर को शामिल किया गया है। साथ ही भारत के युवा बल्लेबाज इशान किशन भी वायरल के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मैच शुरू होने से पहले एक अहम जानकारी प्रदान की। बीसीसीआई ने इशान किशन की अनुपस्थिति और टीम इंडिया में चार घरेलू खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि, 'इशान किशन बुखार होने के कारण तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसके अतिरिक्त, चार स्थानीय राज्य खिलाड़ी जिसमें धर्मेंद्र जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जाडेजा और हार्विक देसाई पूरे मैच के दौरान ड्रिंक्स और फील्डिंग के लिए टीम का समर्थन करेंगे।'
आपको बता दें कि ये चारों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। धर्मेन्द्र जडेजा और प्रेरक मांकड़ बल्ले और गेंद से जाने जाते हैं, तो विश्वराज जडेजा एक बल्लेबाज के रूप में घरेलू क्रिकेट में पहचान बना चुके हैं। जबकि हार्विक देसाई को एक विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है।
तीसरे वनडे के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड।