भारत (India Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच मंगलवार को गुवाहाटी में हाई स्कोरिंग तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस हाई स्कोरिंग मैच में एक गेंदबाज ने बेहद किफायती गेंदबाजी की, जिसके स्पेल की जमकर तारीफ हो रही है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में एक मेडन सहित केवल 12 रन देकर एक विकेट लिया। बेहरनडोर्फ ने यशस्वी जायसवाल (6) को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट कराया।
ऑस्ट्रेलिया ने बेशक ग्लेन मैक्सवेल (104*) की तूफानी पारी के दम पर मैच जीता, लेकिन बेहरनडोर्फ के इस किफायती स्पेल को भी फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। जेसन बेहरनडोर्फ ने मैच के बाद कहा, 'यह शानदार मैच रहा, लेकिन मेरे लिए प्रमुख बात है कि हमने जीत दर्ज की। यह मेरे लिए शानदार मैदान साबित हुआ है। मैंने यहां दो बार खेला है, विकेट लिए और स्थिति का लाभ उठाया।'
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'जब आप ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं तो हमेशा जीत दर्ज करने की कोशिश करते हैं। यह शानदार टीम है और हमारी कोशिश इस लय को आगे लेकर जाने की होगी।'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल (48 गेंदें, 8 चौके, 8 छक्के, 104* रन) ने उम्दा पारी खेली और कप्तान मैथ्यू वेड (28*) के साथ छठे विकेट के लिए 91 रन की अविजित साझेदारी करके भारत को सीरीज में पहली हार झेलने पर मजबूर किया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर सीरीज का अंतर 1-2 कर दिया है। अब दोनों टीमों के बीच अगली भिड़ंत शुक्रवार को रायपुर में होगी। कंगारू टीम चाहेगी कि विजयी लय को बरकरार रखते हुए सीरीज 2-2 से बराबर करे। वहीं, भारतीय टीम दमदार वापसी करके सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगी।