टीम इंडिया (Team India) की तरफ से आज के मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने स्पेल में शानदार गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने तीन अहम विकेट अपने नाम किये, जिसमें डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबूशेन और एलेक्स कैरी का नाम शामिल रहा। इस मैच के मध्य में कुलदीप यादव ने किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बड़ा स्कोर और साझेदारी करने का मौका नहीं दिया। डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन का विकेट उन्होंने सबसे पहले झटका लेकिन एलेक्स कैरी का विकेट उनका सबसे बेहतरीन विकेट रहा। उनकी एक जादुई गेंद पर कैरी गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए।
सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने इस विकेट का वीडियो साझा किया है, जिसको देखते हुए क्रिकेट प्रेमी इस गेंद और कुलदीप यादव की वाहवही कर रहे हैं। कुलदीप यादव ने गेंद को पिच के बीच में रखा जहाँ से वह टर्न हुई कैरी बैकफूट पर जाकर गेंद को डिफेंड कर रहे थे लेकिन नहीं कर पाए और गेंद ने गिल्लियां बिखेर दी। कुलदीप की इस बेहतरीन गेंद पर बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा कि, 'एक बेहतरीन गेंद कुलदीप यादव द्वारा और एलेक्स कैरी को आउट कर दिया है ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा।' सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है। कोई क्रिकेट प्रेमी इस बॉल ऑफ़ द सीरीज बता रहा तो कोई इसे जादुई गेंद से बुला रहा है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी वापसी करते हुए मेहमान टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने तीसरे वनडे मुकाबले में 270 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेले जा रहे है वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा जिसमें सबसे ज्यादा 47 रन मिचेल मार्श ने बनाये। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट, तो मोहम्मद सिराज व अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके है।