IND vs AUS : सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कही अहम बात

(Photo Courtesy: Surya Kumar Yadav Twitter)
(Photo Courtesy: Surya Kumar Yadav Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और भारत (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरु हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मैच भारत के नाम रहा। मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं यह मैच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए भी खास रहा और उन्होंने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। वहीं उनकी बैटिंग पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ ने बड़ा बयान दिया है।

Ad

मार्क वॉ ने सूर्यकुमार यादव पर दिया बड़ा बयान

मार्क वॉ ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव पर बयान देते हुए कहा कि, ‘यह उन डक पर आउट होने के बारे में नहीं है। उन सभी चीज़ों के बारे में हैं जिनके बारे में लोग बात कर रहे हैं कि क्या वह सिर्फ टी20 का प्लेयर है या वह वनडे फॉर्मेट के लायक भी है? वह बिल्कुल है। आप इसने अच्छे टैलेंट को एक रात में गंवाना नहीं चाहेंगे। टी20 और वनडे क्रिकेट में बहुत समानताएं हैं। बॉल को हिट करो, तेज दौड़ों और खराब गेंदों पर प्रहार करो। वह यह सभी चीजें काफी अच्छे तरह से करता है।'

मार्क वॉ ने आगे कहा कि, 'यह सिर्फ आउट होने की चिंता छोड़कर फ्री होकर खेलने की बात है। आउट होने के बारे में सोचना हमेशा बल्लेबाजों को पीछे करती है। अगर आप इसके बारे में नहीं सोचेंगे तो आपका नेचुरल खेल सामने आएगा और सब ठीक हो जाएगा।’

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव का वनडे अर्धशतक 18 महीने के लंबे इंतजार के बाद आय़ा था। उनके वनडे टीम में सिलेक्शन को लेकर लगातार सवाल भी उठ रहे थे। हालांकि इन सवालों के बीच इस अर्धशतक ने उन्हें काफी राहत दी है। फैंस को यही उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव का बल्ला वनडे वर्ल्ड कप में भी जमकर चलेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications