भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब ट्रैविस हेड और मार्नस लैबुशेन बल्लेबाजी करने आये तो लग रहा था कि भारत (Indian Cricket Team) को एक मुश्किल लक्ष्य मिलेगा। क्योंकि उसके एक दिन पहले दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय टीम पर बेहतरीन आक्रमण किया था लेकिन तीसरे दिन के पहले सत्र में ही ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 9 विकेट 52 रनों पर गंवा दिए। दिल्ली टेस्ट मैच में मिली करारी हार और ख़राब बल्लेबाजी पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों को हताश और निराश देखा जा सकता है, जिसके चलते उन्होंने मेहमान टीम की बल्लेबाज को लताड़ा है।
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कंगारू टीम की लाचार बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, 'हमने आज के मैच में यहां जो देखा है वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ख़राब बल्लेबाजी है। वे अपने आक्रामक खेल के मामले में पीछे ही हट गए।'
इसके बाद उन्होंने पैट कमिंस के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाये और आगे कहा कि, 'आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करना होता, खासकर यहां उपमहाद्वीप की पिचों पर। कमिंस पहली गेंद से स्वीप करने की योजना बनाकर आये थे।' रविन्द्र जडेजा ने पैट कमिंस को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया था।
पूर्व सलामी बल्लेबाज हेडन की इस टिप्पणी पर भारतीय कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि, 'आपको इस तरह की बल्लेबाजी को लेकर लापरवाह शब्द का उपयोग करना होगा।' लेकिन उनके साथ बैठे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड मार्क वॉ ने गुस्सा दिखाते हुए कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया इससे खराब बल्लेबाजी कर सकता था।'
दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 118/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 113 रन पर सिमट गई थी।