ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने भारत (India Cricket Team) के खिलाफ मंगलवार को पहली जीत का स्वाद चखा। सीरीज में 0-2 से पिछड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुवाहाटी में दमदार वापसी की और भारत को 5 विकेट से पटखनी देकर सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा। भारत ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया की जीत पर कप्तान मैथ्यू वेड ने खुशी जाहिर की। मैच के बाद वेड ने कहा, 'आप इससे बेहतर कुछ हासिल नहीं कर सकते। यह उन 20 ओवर की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हम तो केन रिचर्डसन की चोट के कारण मुश्किल से घिर गए थे। केन के कारण हमारे पास गेंदबाजी की कमी हुई और हमें मैक्सवेल से ओवर कराना पड़ा। मैक्सवेल के ओवर में 30 रन खर्च हो गए।'
वेड ने ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ करते हुए कहा, 'मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने 100वें मैच में शतक जमाया जो कि बेहद विशेष है। मैक्सवेल अगर उस ओवर में 30 रन नहीं खर्च करते तो फिर शतक कैसे बनाते। यह मैच बहुत ही अच्छे मन के साथ खेला गया।'
मैच के बारे में बात करते हुए वेड ने कहा, 'मैं ये तो नहीं कहूंगा कि मन में विश्वास था, लेकिन हम जानते थे कि लक्ष्य का पीछा करते समय हम कुछ कमाल कर सकते हैं।' मैथ्यू वेड ने साथ ही कहा, 'हम मैच जीतकर खुश हैं। कई प्रमुख खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं तो अब युवाओं के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है। हमारी कोशिश अगला मैच जीतकर सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक ले जाने की उम्मीद रहेगी।'
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जाएगा। कंगारू टीम की कोशिश सीरीज बराबर करने की होगी जबकि भारत सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगा।