भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर यानी आज मोहाली में खेला गया। इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पांच बल्लेबाजों को आउट करके एक नया और हैरान करने वाला रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे मैच में 16 साल बाद किसी भारतीय (Indian Cricket Team) तेज गेंदबाज ने घरेलू मैदान पर 5 विकेट हासिल किए हैं।
मोहम्मद शमी ने लिए पांच विकेट
इस मैच से पहले साल 2007 में पूर्व भारतीय गेंदबाज ज़हीर खान ने ऐसा किया था। 14 फरवरी, 2007 को गोवा के मरगांव में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में ज़हीर खान ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। उस मैच के बाद आज तक यानी पिछले 16 सालों में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज ने घरेलू वनडे मैच में 5 विकेट हासिल नहीं किए थे। आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने इस सूखे को खत्म कर दिया है। शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं।
इन 16 सालों के अंतराल में भारत के तीन गेंदबाजों ने घरेलू वनडे मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था, लेकिन वो सभी स्पिन गेंदबाज थे। इनमें मुरली कार्तिक, युवराज सिंह और अमित मिश्रा का नाम शामिल है। बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे आज के मैच की बात करें तो इसमें भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
मोहम्मद शमी समेत भारत के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच पर भी ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 50 ओवर में 276 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई। अंत में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी।