भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 276 रन बनाए। भारत की ओर से इस मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) छा गए। उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किये। अपनी इस शानदार गेंदबाजी के बाद शमी काफी खुश नजर आएं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइफर झटक खुश हुए मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के समाप्ति के बाद भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी पर बयान देते हुए कहा कि, ‘बहुत खुश हूं, सिराज की कंपनी काफी इन्जॉय कर रहा हूं। सही दिशा में गेंदबाजी करना और टोन सेट करना काफी जरूरी होता है। विकेट में ज्यादा कुछ नहीं है ऐसे में यहां बस अच्छे लेंथ और मिश्रण का इस्तेमाल करना ठीक रहा। काफी अच्छा लगता है जब आप मेहनत करते हैं और आपको विकेट मिलते हैं। यह टीम के लिए काफी अच्छा है और आपके आत्मविश्वास के लिए भी।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी के इस कमाल के प्रदर्शन के बाद फैंस भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के प्लेइंग 11 से अंदर-बाहर होते रहे हैं। एशिया कप 2023 के दौरान भी शमी को लगातार प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि उन्हें जब भी मौका दिया गया उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया और कमाल की गेंदबाजी की है।
शमी का यह शानदार फॉर्म भारतीय टीम के वर्ल्ड कप अभियान को देखते हुए अच्छे संकेत हैं। फैंस यही चाहते हैं कि इस स्टार तेज गेंदबाज का फॉर्म वर्ल्ड कप में भी बरकरार रहे और वह विरोधी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते रहे।