भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) ने पूर्व महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralidaran) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज पहले मुरलीधरन थे लेकिन अब नाथन लायन उनसे आगे निकल गए है। नाथन लायन ने भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल को बोल्ड कर यह कीर्तिमान हासिल किया है।
नाथन लायन ने टीम इंडिया के खिलाफ यह बड़ा कारनामा 25वें टेस्ट मैच में पूरा किया है, जबकि मुरलीधरन के नाम 22 टेस्ट मैच में 105 विकेट हैं। अपने टेस्ट करियर में नाथन लायन ने शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया का 106वां विकेट प्राप्त किया। उन्होंने यह कारनामा 25वें टेस्ट की 46वीं पारी में बनाया है। आपको बता दें कि स्पिन गेंदबाजों के अलावा टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम है। उन्होंने 35 मैचों की 66 पारियों में 139 विकेट झटके हैं।
एशियाई पिचों पर नाथन लायन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, शेन वॉर्न को पछाड़ा
किसी भी विजिटिंग विदेशी गेंदबाज द्वारा एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड नाथन लायन अपने नाम दर्ज किया। उन्होंने पहली पारी में रविन्द्र जडेजा का विकेट प्राप्त करते ही एशिया में अपना 128वां विकेट झटक लिया है। एशियाई देशों की पिचों पर किसी भी विदेशी खिलाड़ी द्वारा यह सबसे ज्यादा विकेट है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के नाम 127 विकेट थे लेकिन अब यह बड़ा रिकॉर्ड नाथन लायन के नाम हो चुका है। आपको बता दें कि इस सूची में एशियाई टीमों के गेंदबाजों का नाम नहीं है। इसके अलावा एशियाई देशों में किसी विदेशी तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन के नाम है। उन्होंने यहाँ 92 विकेट अपने नाम किये है।