WTC फाइनल में भारत से भिड़ने को तैयार नाथन लायन, युवा गेंदबाजों को लेकर भी दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
India v Australia - 4th Test: Day 4
India v Australia - 4th Test: Day 4

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज अहमदाबाद टेस्ट का आखिरी दिन खेला गया लेकिन इसी बीच जब दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका (NZ vs SL) को टेस्ट मैच की आखिरी गेंद पर 2 विकेट से मात दी तो टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FInal) में अपनी जगह बना ली। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले ही इस बड़े मुकाबले में प्रवेश कर लिया था और अब 7 जून को दोनों देशों के बीच WTC का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। इस अहम मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने अहम बयान दिया है। साथ ही टेस्ट सीरीज में किये गए प्रदर्शन पर भी अपनी बात रखी है।

नाथन लायन ने WTC फाइनल में भारत से भिड़ने पर कहा कि, 'न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच चल रहे मुकाबले को हम देख रहे थे। लेकिन हमें पता था कि हम फाइनल में भारत का सामना करने वाले हैं। यह काफी रोमांचक होगा और इस अहम मुकाबले से पहले हमें वास्तव में अच्छी तैयारी मिली है। थोड़े समय बाद हम कुछ तैयारी करना शुरू करेंगे, लेकिन इस खिताबी मुकाबले के लिए हम तैयार है।'

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन और युवा गेंदबाजो की मदद करने पर बोले लायन

नाथन लायन ने इस टेस्ट सीरीज में किये गए प्रदर्शन को लेकर आगे कहा कि, 'यह हमारे लिए काफी मुश्किल भरी सीरीज रही और हमें मालूम था कि यह दौरा कठिन होने वाला है लेकिन हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं। कुछ ऐसी जगह है जहाँ हमें एक टीम के रूप में और कार्य करना है।' नाथन लायन ने दो युवा गेंदबाज टॉड मर्फी और मैट कुनेहमान की मदद करने पर आगे बात रखी और कहा कि, 'मुझे लगता है कि उनके करियर में मेरा अहम किरदार अहम रहने वाला है। वह दोनों गेंदबाज काफी गर्वित होकर घर जायेंगे क्योकि स्पिन के बेस्ट बल्लेबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना छोटी बात नहीं है।'

Quick Links

Edited by Rahul