'बहुत मजा आया', ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे वनडे में जीत दिलाने के बाद मिचेल मार्श ने बताया अपना हाल

India v Australia - 2nd ODI
मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने भारत (India Cricket Team) को रविवार को दूसरे वनडे में शर्मनाक शिकस्‍त दी। स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने मेजबान टीम को 10 विकेट की करारी शिकस्‍त दी। विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी, लेकिन पूरी टीम 26 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में बिना विकेट गवाएं ही लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

Ad

मिचेल मार्श (66*) और ट्रेविस हेड (51*) ने तूफानी पारियां खेलते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को 66 गेंदों में विजेता बनाया। मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 10 चौके की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।

मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बात करते हुए मिचेल मार्श ने बताया कि उन्‍हें बल्‍लेबाजी करते समय कैसा महसूस हुआ और साथ ही बताया कि वो ट्रेविस हेड से क्‍या उम्‍मीद कर रहे थे।

मिचेल मार्श ने प्रसारणकर्ता से बातचीत में कहा, 'मैच में बल्‍लेबाजी करते समय बड़ा मजा आया। जब आप छोटे लक्ष्‍य का पीछा कर रहे होते हो तो हमेशा अच्‍छी शुरुआत की जरुरत होती है। मैं उम्‍मीद कर रहा था कि ट्रेविस हेड तेजतर्रार शुरुआत हासिल करें ताकि मैं उनके साथ स्‍ट्राइक रोटेट करके खेल सकूं। मगर हम दोनों को ही अच्‍छी शुरुआत मिली और वहां खूब मजा आया।'

इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला बुधवार को चेन्‍नई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज अपने नाम करने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाते हुए नजर आएंगी। याद दिला दें कि भारतीय टीम ने इससे पहले चार मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications