IND vs AUS: कैमरन ग्रीन की जगह नागपुर टेस्ट में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को मिल सकता है मौका, स्पिन खेलने में हैं माहिर 

Australia A v South Africa - Tour Match: Day 2
Peter Handscomb - Australia Cricket Team (Image - Getty)

ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अगले महीने भारत आने वाली है। ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा भारत के लिए काफी अहम साबित होने वाला है क्योंकि भारतीय टीम को अगर इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021-23) के फाइनल में जाना है तो उन्हें जोरदार खेल दिखाना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिडनी में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। हालाँकि, टीम के लिए उसके कुछ खिलाड़ियों की चोट जरूर चिंता का विषय है। इनमें से एक नाम ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का भी है।

कैमरन ग्रीन पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रे्लिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं लेकिन 9 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में उनका खेलना तय नहीं है। उंगली में लगी चोट की वजह से ग्रीन को पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता है। ऐसी परिस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम पीटर हैंड्सकॉम्ब को बैकअप के रूप में विचार कर रही है, ताकि ग्रीन के बाहर होने पर उन्हें खिलाया जा सके।

हैंड्सकॉम्ब के जरिए ऑस्ट्रेलिया को एक मध्यक्रम बल्लेबाज के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी मिलेगा। ऐसे में अब देखना होगा कि नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में दोनों में से किसे मौका मिलता है।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रू मैकडॉनल्ड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में कैमरन ग्रीन के बारे में कहा कि, वह हमारे लिए सच में काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा:

यह तो सभी को अच्छी तरह से पता है कि स्पिन के खिलाफ उनका गेम काफी बेहतरीन है और हमें लगता है कि वह दो-तीन साल पहले टीम के लिए जैसा प्रदर्शन कर रहे थे, अब वह फिर से उसी फॉर्म में वापस आ चुके हैं। उन्होंने शील्ड क्रिकेट में धीमे विकेटों पर बहुत सारे रन बनाए हैं। वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं, तो अगर एलेक्स कैरी को कुछ होता है, तो हमारे पास एक विकल्प होगा। उपमहाद्वीप की परिस्थितियों के हिसाब से पीटर काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now