भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का मानना है कि वर्ल्ड कप के पहले मैच के लिए इशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) में प्रतिस्पर्धा होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच राजकोट में हो रहे तीसरे वनडे मैच से पहले उथप्पा ने कहा कि, जो इस मैच में ज्यादा रन बनाएगा, उसे ही वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले भारत के पहले मैच में खेलने का मौका मिलेगा।
वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लगभग सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले कुछ मैचों से टीम इंडिया का मध्यक्रम काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है।
भारतीय बल्लेबाजों के लिए रॉबिन उथप्पा ने क्या कहा
इसमें केएल राहुल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। ऐसे में कप्तान और कोच से सामने यह समस्या है कि वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में किसे मौका दें और किसे नहीं। इसके बारे में बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने बुधवार, 27 सितंबर को मैच शुरू होने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,
"इशान किशन और श्रेयस अय्यर के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। तीसरे वनडे में जो बल्लेबाज ज्यादा रन बनाएगा, उसे ही वर्ल्ड कप के पहले मैच में खेलने का मौका मिलेगा। इनके अलावा बाकी बल्लेबाजों की पोजिशन तय लग रही है।"
हालांकि, इस मैच में हुए टॉस के बाद पता चला कि बीमार होने की वजह से इशान किशन इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उथप्पा ने रोहित शर्मा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि,
"मुझे यह देखकर अच्छा लग रहा है कि रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में अपने पुराने और आजमाए हुए तरीके के अनुसार खेल रहे हैं। वह शुरुआत में कुछ समय ले रहे हैं, और फिर स्थिति के अनुसार सकारात्मक रूप से खेल रहे हैं। वह बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं।"
भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि,
"मास्टर (विराट कोहली) भी अच्छा कर रहे हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्हें आराम मिला है। वह तरोताजा हैं, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेल रहे हैं। उसके बाद वह सीधे वर्ल्ड कप में खेलेंगे। हम उनसे बहुत अच्छा करने की उम्मीद कर सकते हैं।"