भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 353 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने दिया है। भारत की ओर से टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले शानदार फॉर्म दिखाते हुए 57 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में रोहित ने 6 छक्के लगाए। इन 6 छक्कों की मदद से रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
रोहित ने शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 550 छक्के
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में अपनी पारी का पांचवां छक्का जड़ते ही अपने इंटरनेशनल करियर में 550 छक्के पूरे कर लिए। रोहित शर्मा (551 छक्के) ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस ने किया है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 553 छक्के लगाए थे। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब गेल के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से 2 छक्के और इसे तोड़ने से सिर्फ 3 छक्के दूर हैं।
रोहित शर्मा आज के मुकाबले में कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे थे उनकी बल्लेबाजी देख आज लग रहा था कि वह आज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे हालांकि ऐसा नहीं हुआ और रोहित शर्मा का मैक्सवेल ने कमाल का रिफ्लेक्शन कैच पकड़ उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
आपको बता दें कि एशिया कप जीतने के बाद रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में आराम दिया गया था। हालांकि रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की और राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले में बल्ले से तूफान ला दिया। फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा का यह धमाकेदार अंदाज और उनका फॉर्म आगामी वर्ल्ड कप में भी जारी रहेगा। अगर ऐसा होता है तो भारत का तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो जाएगा।