भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है, जिसमें युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। भारत की ओर से टी20 फॉर्मेट में वह सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इस आंकड़े को छूने के लिए गायकवाड़ को सिर्फ सात रनों की जरूरत थी।
दाएं हाथ के 26 वर्षीय बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट की 116वीं पारी में यह कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम दर्ज था। उन्होंने 117 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था, जबकि 138 पारियों के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। दूसरी तरफ गायकवाड़ टी20 फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले डेवोन कॉनवे के साथ संयुक्त रूप से विश्व के चौथे बल्लेबाज हैं।
इस लिस्ट में क्रिस गेल सबसे आगे हैं। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने सिर्फ 107 पारियों में 4000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया था। उनके बाद शॉन मार्श (113 पारियां) दूसरे और 115 पारियों के साथ बाबर आज़म दूसरे नंबर पर हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने टी20 करियर में 121 मैचों में 4,025 रन बनाये हैं। उन्होंने भारत के लिए 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें 37.69 की औसत से 490 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.02 का रहा है, जबकि उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 175 रनों का टारगेट
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने नौ विकेट खोकर 174 रन बनाये। भारत की ओर से रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। रिंकू ने 29 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाये। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश ने 19 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के लगाए। गायकवाड़ ने भी 28 गेंदों में 32 रनों की अहम पारी खेली।