IND vs AUS : शुभमन गिल ने इस साल जड़े 5 शतक, बड़े-बड़े दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल हुए

India Australia Cricket
India Australia Cricket

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बार फिर शतक बना दिया। शुभमन गिल इस साल शानदार फॉर्म में हैं, और अभी तक कुल 5 शतक लगा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ इंदौर वनडे मैच में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट इतिहास के कुछ महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुआ युवा बल्लेबाज

शुभमन गिल भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में, किसी एक साल में 5 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कारनामा विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, और शिखर धवन भी यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इन खिलाड़ियों ने किन सालों में 5 या उससे ज्यादा वनडे शतक लगाए हैं।

इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम शामिल है, क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा 4 बार ऐसा कारनामा किया है। विराट कोहली ने 2012, 2017, 2018 और 2019 में 5 या उससे ज्यादा वनडे शतक लगाए थे। उनके बाद इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है, जिन्होंने 2017, 2018 और 2019 में 5 या उससे ज्यादा वनडे शतक लगाए थे।

रोहित के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने 1996 और 1998 में ऐसा किया था। उनके अलावा राहुल द्रविड़ ने 1999 में, सौरव गांगुली ने 2000 में, शिखर धवन ने 2013 में, और अब शुभमन गिल ने 2023 में 5 शतक लगाकर इस लिस्ट में अपना भी नाम शुमार कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में शुभमन ने 97 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। शुभमन के अलावा इस मैच में श्रेयस अय्यर ने भी 105 रनों की शतकीय पारी खेली, और इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को 399/5 के बड़े स्कोर की तरफ लेकर चले गए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now