भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद टेस्ट मैच अंतिम दिन ड्रा हो गया और टीम इंडिया ने चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) को अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कमाल दिखा जिसमें युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेलते हुए अपना अहम योगदान दिया। शुभमन गिल को इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल के स्थान पर जगह मिली, जिसका फायदा उन्होंने बखूबी उठाया है। हालांकि उन्होंने मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लायन (Nathan Lyon) की गेंदबाजी को लेकर अपनी राय रखी है।
शुभमन गिल और नाथन लायन मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए नजर आये जहाँ उन्होंने नाथन लायन की गेंदबाजी के खिलाफ मिली चुनौती को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस सन्दर्भ में शुभमन गिल ने कहा कि, 'लायन हमेशा शानदार गेंदबाजी करते हैं। वह आपके धैर्य को परखते हैं। खासतौर पर जब मैं और रोहित शर्मा तीसरे दिन पहले सत्र में बल्लेबाजी करने आए तो हमारे लिए चुनौती पेश कर रहे थे। वह किसी भी बल्लेबाज को तैयार होने का मौका नहीं देते और ऑफ़ साइड पर लगातार गेंदबाजी करते रहते हैं। वह कभी भी ख़राब गेंद नहीं करते जो कि बेहतरीन है। एक बल्लेबाज के तौर पर उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल रहता है।'
अहमदाबाद टेस्ट के अंतिम दिन शुभमन गिल ने की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाये तो जवाब में टीम इंडिया ने 571 रन बना दिए लेकिन मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत बल्लेबाजी की और भारत के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली। ऐसे में यह मैच ड्रॉ की तरफ जा रहा था तो कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के हाथों में गेंद थमाई। शुभमन गिल ने 1.1 ओवर की गेंदबाजी की और 1 ही रन दिया।