भारतीय टीम (India Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ मंगलवार को 5 विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीतने के बाद तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शिकस्त सही और सीरीज अपने कब्जे में करने से चूक गई।
गुवाहाटी में खेले गए हाई स्कोरिंग मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि उनका केवल एक ही प्लान था, जो कारगर साबित नहीं हुआ।
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, 'हम ग्लेन मैक्सवेल को जल्दी आउट करना चाहते थे (ठहाका), यही हमारी योजना थी। मगर जब आप 222 रन के लक्ष्य की रक्षा कर रहे हो और काफी ओस पड़ रही हो तो अपने गेंदबाजों को कुछ देना चाहते हो। मुझे महसूस हुआ कि भारी ओस के बावजूद हमने तिरुवनंतपुरम में कैसे जीत हासिल की थी? तब ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी विकेट गंवाए थे।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'हालांकि, गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के विकेट बचे थे, जिसका मतलब था कि वो मैच में बने हुए हैं। मैंने ड्रिंक्स के समय लड़कों से कहा कि मैक्सवेल को जल्दी आउट करो, लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेली। मैंने अक्षर पटेल से पारी का 19वां ओवर इसलिए कराया क्योंकि वो पहले भी आखिरी ओवरों में गेंदबाजी कर चुके हैं।'
सूर्या ने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना है कि अंत में अनुभवी गेंदबाजों से गेंदबाजी कराना चाहिए। भले ही फिर स्पिनर क्यों नहीं हो। ओस काफी ज्यादा थी तो उनके पास विकेट निकालने का मौका बन सकता था। मगर यह प्लान हमारा कारगर साबित नहीं हुआ।'
सूर्यकुमार यादव ने पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली। मेरे आउट होने के बाद वो पारी को अंत तक लेकर गए। मैंने हमेशा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कहा कि वो विशेष खिलाड़ी हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखने में मजा आता है। उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दर्शायी। मुझे मेरी टीम पर गर्व है।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश मैच को अपने कब्जे में करने की होगी।