भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ के दर्द की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आये थे। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया जहाँ उन्हें मेडिकल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। मैच ख़त्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर अपडेट दिया था और कहा था कि उनके कुछ स्कैन हुए है और हम नतीजे का इंतज़ार कर रहे है।
हालांकि आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने उनकी चोट और आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्से लेने को लेकर कुछ नहीं कहा था लेकिन अब टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने बताया है कि वह आगामी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे।
श्रेयस अय्यर की चोट इतनी गंभीर बताई जा रही है कि वह इस वनडे सीरीज के साथ-साथ आगामी होने वाले आईपीएल के पहले हाफ से भी बाहर हो सकते हैं। इसलिए उनकी चोट कोलकाता नाइट राइडर्स की भी चिंता का विषय बन गई है। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने श्रेयस अय्यर के सन्दर्भ में कहा कि, 'चोट खेल का एक हिस्सा होती है जो आती-जाती रहती है। हमारे पास सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं हैं और वे अच्छी तरह से सुसज्जित हैं। हम एनसीए के साथ में उनकी चोट को लेकर बने हुए हैं। श्रेयस इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। हम आगे के अपडेट आपको प्रदान करेंगे जब भी हमें ज्यादा जानकारी होगी।'
आपको बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर को लेकर अपडेट प्रदान किया था। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा था कि 28 वर्षीय खिलाड़ी को पीठ के निचले हिस्से में दर्द हुआ है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसका पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में होगा।