भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 27 सितम्बर को खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) राजकोट पहुंच चुकी है। वहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों का खास अंदाज में स्वागत किया गया, जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने शेयर किया है।
दरअसल, मोहाली और इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद सोमवार (25 सितम्बर) को भारतीय टीम का स्क्वाड राजकोट पहुंचा। इंदौर से फ्लाइट में बैठकर मस्ती-मजाक करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) एंड कंपनी गुजरात पहुंची। इसके बाद टीम बस में बैठकर सभी खिलाड़ी अपने होटल पहुंचे। होटल पहुंचने पर पूरी टीम का पारंपरिकनृत्य के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान फैंस भी भारी संख्या में खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए काफी उत्साहित नजर आये।
बीसीसीआई ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
मोहाली और इंदौर में जीतने के बाद टीम इंडिया आखिरी वनडे के लिए राजकोट पहुंची।
गौरतलब है कि मोहाली में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में कंगारू टीम को 99 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है। अब तीसरे वनडे को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में कंगारुओं का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
वहीं तीसरे मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या भी टीम में वापसी करेंगे, जिन्हें पहले दो मैचों में आराम दिया गया था। अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उनकी कोशिश सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर अपनी साख बचाने की होगी। अभी तक सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। पूरी उम्मीद है कि राजकोट वनडे में भी ये ऐसे कायम रहेगा।