भारतीय फैंस के दिलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर को हुए फाइनल मुकाबले की यादें अभी भी ताजा हैं, जिसमें मेजबानों को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में अपने उम्दा प्रदर्शन से भारतीय टीम (Team India) ने सभी फैंस का दिल जीता लेकिन आखिरी पड़ाव पर टीम को हार मिली। वर्ल्ड कप ट्रॉफी हारने का दर्द फैंस के दिलों में कुछ समय तक रहेगा। गुरुवार (23 दिसंबर) को भारतीय टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार है।
इस बार दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। सीरीज के पहले मैच के लिए दोनों टीमें वेन्यू पर पहुंच गई थी। पहला मैच विशाखापट्टनम में होगा, जिसके लिए भारतीय टीम ने जमकर मेहनत की।
बुधवार को टीम ने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में खिलाड़ियों ने मस्ती के साथ फील्डिंग ड्रिल और फिर नेट्स में पसीना बहाया। इस दौरान नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करवाते भी दिखाई दिए।
आप भी देखें यह तस्वीरें:
गौरतलब है कि इस सीरीज में वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही चुना गया है, इनमें सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम शामिल हैं। सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों के पास अपने बढ़िया प्रदर्शन से फैंस और चयनकर्ताओं को खुश करने का बेहतरीन मौका होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
श्रेयस अय्यर आखिरी दो टी20 मुकाबले के लिए टीम के साथ उप-कप्तान के रूप में जुड़ेंगे।