भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत में पहली बार टेस्ट शतक जड़ा है और यह शतक उनके करियर का दूसरा शतक है। इससे पहले बांग्लादेश में उन्होंने टीम इंडिया के लिए सेंचुरी जड़ी थी। शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान उन्होंने 235 गेंदों का सामना किया लेकिन अंत में नाथन लायन ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। शुभमन गिल के बेहतरीन योगदान की वजह से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आई है। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शुभमन गिल ने आईपीएल का जिक्र भी करते हुए अपनी इस पारी को काफी अहम बताया है और उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मुझे भारत में शतक बनाना बहुत अच्छा लगता है। यह हमेशा एक बेहतरीन एहसास रहता है। हम जल्द ही यहां अपना आईपीएल अभियान भी शुरू करेंगे। इस शतक के साथ मेरे लिए बहुत अच्छी याद रहेगी और आईपीएल से पहले यह एक शानदार शुरुआत है। यह मेरा आईपीएल घरेलू मैदान है और मैं यहां कुछ रन बनाकर खुश हूं।'
शुभमन गिल ने पिच और चौथे दिन की योजना को लेकर आगे कहा कि, 'पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम लम्बी बल्लेबाजी करने में सक्षम रहे और जब भी संभव हो एक-एक रन निकालते रहे और यही मेरी मानसिकता थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ज्यादा अटैक नहीं हो रहा था। हम तीन विकेट लगभग 300 रन पर गंवा चुके हैं। हम चौथे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे। कौन जानता है कि पांचवें दिन हमारे गेंदबाजों को पिच पर मदद मिल जाए।' अहमदाबाद टेस्ट मैच में के दूसरे दिन भारत का स्कोर 36/0 था और आज स्टंप्स तक गिल के शतक व विराट कोहली के शानदार नाबाद अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 289/3 है।