दिल्ली में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोमांच बढ़ गया है। इस मैच के दूसरे दिन खेल बराबरी का देखने को मिला लेकिन अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने फिर शिकंजा कसा और स्टंप्स तक 62 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। दूसरे दिन के स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 12 ओवर में 61/1 का स्कोर बना लिया था। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाये थे और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर एक रन की बढ़त मिली थी।
भारत ने अपनी पारी को कल के स्कोर 21/0 से आगे बढ़ाया। रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने स्कोर को 46 तक पहुँचाया। उसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए लेकिन विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी की। फिर एक बार कोहली, जडेजा और भरत के रूप में टीम इंडिया को झटके लगे लेकिन उसके बाद अक्षर और अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की। अक्षर पटेल ने 74 रन तो अश्विन ने 37 रनों का अहम योगदान दिया। इस टेस्ट मैच में विराट कोहली का विकेट भी विवादों से भरा दिखा जिसपर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
दिल्ली टेस्ट को लेकर ट्विटर पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
(ट्रैविस हेड ने बताया है कि बैजबॉल इंडिया में भी कारगर है अगर सही एप्रोच से खेला जाए )
(अक्षर और अश्विन ने बचाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया दिल्ली टेस्ट में आगे)
(ट्रैविस हेड यह पक्का करना चाहते हैं कि हमें आगे वॉर्नर खेलते हुए दिखाई न दें)
(ऋषभ पन्त का महत्व पता चल रहा है)
(बल्लेबाजों ने हमें निराश किया है लेकिन अगर हम यह टेस्ट मैच जीत जाते हैं तो श्रेय गेंदबाजों को जाएगा भले ही बल्लेबाज 200 रन चेज़ कर दें जोकि वह अक्षर, जडेजा और अश्विन के बिना नहीं कर पायेंगे)