IND vs AUS : मोहम्मद शमी की जोरदार गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, प्लेइंग XI में खिलाने का हुआ जिक्र

मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट
मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर कंगारू टीम को पहले बल्लेबाजी करने न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 276 रनों का स्कोर खड़ा किया है।।

वहीं भारत की ओर से मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। शमी ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 51 रन देकर पांच विकेट झटके। फैंस शमी के जबरदस्त प्रदर्शन से काफी खुश हैं। एशिया कप में शमी को सिर्फ नेपाल के विरुद्ध खेलने का मौका मिला था। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपने जबरदस्त प्रदर्शन उन्होंने फिर से अपनी काबिलियत साबित की है। मोहम्मद शमी की जोरदार गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

मोहम्मद शमी की जोरदार गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, प्लेइंग XI में खिलाने का हुआ जिक्र

(शमी साहब को वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग-11 में होना चाहिए।)

(मोहम्मद शमी आसानी से दुनिया के सबसे कम आंके जाने वाले तेज गेंदबाज हैं। मेरे लिए वह वर्ल्ड कप हीरो हैं। भाई को हल्के में मत लेना। पांच विकेटों के लिए बधाई।)

(मोहम्मद शमी के लिए पांच विकेट हॉल।)

(मोहम्मद शमी इतने अच्छे हैं कि उन्हें प्लेइंग XI से बाहर नहीं किया जा सकता। यार, हमें उन्हें किसी तरह फिट करना होगा।)

(शमी वर्ल्ड कप स्क्वाड में हैं कि नहीं?)

(शमी की एनर्जी का रहस्य।)

(वनडे इतिहास में 93 मैचों के बाद शमी के नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हैं।)

(मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप प्लेइंग XI में बुमराह, सिराज और शमी के रहते हमारा गेंदबाजी आक्रमण ज्यादा मजबूत रहेगा।)

(बढ़िया गेंदबाजी शमी भाई।)

(मोहम्मद शमी द्वारा तेज गति और स्विंग गेंदबाजी का जबरदस्त प्रदर्शन। आपने कई मौकों पर टीम इंडिया के नंबर 1 गेंदबाज के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि आप सभी वर्ल्ड कप मैचों में बुमराह और सिराज के साथ खेलेंगे।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications