भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। अब तक इस सीरीज में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों ही मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। हालांकि पहले दो मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया था। पर अब उनकी वापसी तीसरे वनडे में होने वाली है। राजकोट में होने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे के लिए विराट कोहली वहां पहुंच चुके हैं।
राजकोट पहुंचे विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे खेलने के लिए भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली राजकोट पहुंच चुके हैं। उनके राजकोट पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में विराट व्हाइट कलर की टीशर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं। विराट काफी कॉन्फिडेंट भी दिखें। ऐसे में उम्मीद यही है कि विराट कोहली अपने रिटर्न पर फैंस को बड़ा तोहफा देंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्ले से धमाका करेंगे।
विराट कोहली को एशिया कप 2023 की जीत के बाद टीम मैनेजमेंट ने शॉर्ट ब्रेक देने का फैसला लिया था। इसी ब्रेक के कारण वह पहले दो वनडे मुकाबले नहीं खेल पाए थे।
आपको बता दें कि विराट कोहली इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। खासतौर पर वनडे में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से धमाका किया था। उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 में तूफानी 122 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
विराट कोहली अपने इसी दमदार फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे और आगामी वर्ल्ड कप में जारी रखना चाहेंगे। अगर इस दिग्गज खिलाड़ी का बल्ला वर्ल्ड कप में चला तो टीम इंडिया के तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने की राह आसान हो जाएगी।