भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत मोहाली के मैदान पर होने वाली है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए यह आखिरी मौका होगा कि वह अपने युवा और अहम खिलाड़ियों की जांच परख करें, जिसमें सबसे ऊपर नाम विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का है।
टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव नंबर 1 बल्लेबाज हैं लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका फॉर्म अभी उनकी काबिलियत के हिसाब से अच्छा नहीं रहा है। हालांकि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का चयन हुआ, जिसपर कई सवाल भी उठे और आज टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इन सवालों पर अपना अहम बयान दिया है।
वनडे सीरीज की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस वार्ता में कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव के समर्थन में कहा कि, 'हम पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव को बैक करेंगे हमें भरोसा है कि वह वनडे फॉर्मेट में भी चीज़ों को बदलेंगे और आगामी दो वनडे मुकाबलों में उन्हें मौका जरुर मिलेगा।' आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान सूर्यकुमार यादव को केवल 1 ही मैच में खेलने का मौका मिला, जिसमें वह 26 रन बनाकर आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव के वर्ल्ड कप चयन और वनडे फॉर्मेट में मिल रहे लगातार मौकों पर क्रिकेट विशेषज्ञों फैन्स की नजरें बनी हुई है और उन्होंने टी20 के इस धाकड़ बल्लेबाज की कई बार आलोचना भी हुई है। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक अपने वनडे करियर में केवल 27 मैच खेले हैं जिसकी 24 पारियों में वह केवल 537 रन बना पाए हैं इस दौरान सूर्या का औसत केवल 24.40 का है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल की शुरुआत में ही वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और लगातार तीन मैचों में पहली गेंद पर आउट होकर फ्लॉप नजर आये थे।