वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें आमने-सामने हैं। इंग्लैंड के द ओवल के मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। खिताबी मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं। दरअसल, ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दोनों टीम के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं।
फाइनल मुकाबले के आगाज से पहले टीम इंडिया के खिलाडियों ने 2 जून को ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रैन हादसे में अपनी जवान गंवाने वाले पीड़ितों के लिए एक मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान सभी खिलाड़ी मैदान पर एक मिनट तक शांत खड़े दिखाई दिए और उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भेंट की। इसके साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं। बता दें कि ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत होने के साथ लगभग 1,000 के करीब लोग घायल हो गए हैं। यह अब तक का भारत में हुआ सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है।
वहीं, लंदन की पिच और मौसम को देखते हुए भारतीय टीम मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरी है। जबकि रविंद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर को प्लेइंग XI में जगह मिली है। रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला है।
WTC फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीवन स्मिथ, पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड