भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल से इंदौर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहले नागपुर और फिर दिल्ली में हुए टेस्ट मैचों में जीत हासिल की और अब इंदौर में टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। तीसरे अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये और टीम की तैयारियों को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की तैयारी को लेकर बड़ी बात बोली है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। WTC फाइनल को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा ने कहा है कि, 'हाँ उस मुकाबले में बिल्कुल ग्रीन पिच होने की उम्मीद होगी। हम सभी ने इस बारे में बातचीत की है। हम अपने खिलाड़ियों को फाइनल मुकाबले से पहले तैयार करना चाहेंगे।' आपको बता दें कि साल 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच ग्रीन पिच पर खेला था। ताकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयारी की जा सके।
शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने पर बोले रोहित शर्मा
शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड की पिचों पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना अहम योगदान दिया है और इस सन्दर्भ में रोहित शर्मा ने कहा कि, 'शार्दुल ठाकुर हमारी टीम योजना में लगातार बने हुए है। हमें नहीं पता कि वह कितना तैयार है क्योंकि हाल ही में उनकी शादी हुई है लेकिन हमारी योजना इसी पर लगातार बनी हुई है। यदि हम तीसरे टेस्ट में जो चाहते है अगर वह होता है और नतीजा हमारे पक्ष में आता है, तो अहमदाबाद में अलग तरह की पिच आप देख सकते हैं।'
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जायेगा। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहुँचने के चांस ज्यादा है लेकिन श्रीलंका भी अभी दौड़ में बनी हुई है।