IND vs ENG: अपने शतक को डबल सेंचुरी में तब्दील करना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल, खुद की बल्लेबाजी को लेकर कही बड़ी बात

India  v England - 2nd Test Match: Day One
यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से किया धमाका

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट (IND vs ENG) के पहले दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मुकाबले में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बल्ले से धमाल मचा दिया। पारी की शुरुआत करने आए जायसवाल दिन का खेल खत्म होने तक 257 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्के लगाकर 179 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर नाबाद थे।

पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, ‘मेरे दिमाग में शुरुआत से था कि मैं सेशन दर सेशन खेलूंगा। मैं इस बात का ध्यान दे रहा था कि अगर वे अच्छी गेंदबाजी करें तो मैं उसका सम्मान करूं। पिच का मिजाज भी बार-बार बदल रहा था। इस पिच में शुरुआत में टर्न और उछाल था। गेंद उस वक्त सीम भी कर रही थी। गेंद जैसे-जैसे पुरानी हुई स्पिन और बाउंस दोनों वापस से लौट आए।’

बाएं हाथ के खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘मेरे दिमाग में यही था कि अगर गेंद कमजोर मिली तो मैं उसपर बड़ा शॉट खेलूंगा और आखिर तक विकेट पर बना रहूंगा। कल मैं अपनी पारी को और भी बड़ा करने की कोशिश करूंगा। मुझे अपनी इस पारी को दोहरे शतक में बदलने में काफी खुशी होगी। मैं यही कोशिश करूंगा कि पिच पर अंत तक टिका रहूं।’

यशस्वी जायसवाल की बातों से साफ है कि वह मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक लगाने का प्रयास करेंगे। फिलहाल यशस्वी का साथ रविचंद्रन अश्विन दे रहे हैं, जो 10 गेंदों 1 चौके की मदद से 5 रन बनाकर नाबाद थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी दूसरे दिन अपनी पारी को कितना बड़ा कर पाते हैं। बता दें कि उन्होंने पहले दिन अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications