भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा कि प्रमुख बल्लेबाजों के बीच दूसरी पारी में साझेदारी नहीं होना मेजबान टीम की हार का प्रमुख कारण रहा। भारतीय टीम को रविवार को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड (England Cricket Team) के हाथों 28 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा।
बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 202 रन पर ऑलआउट हुई और पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई।
जहीर खान ने कलर्स सिनेप्लेक्स पर भारत की हार के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'सबसे पहली चीज आपके दिमाग में आएगी कि टीम खुद से सवाल करेगी कि उन्होंने कैसी बल्लेबाजी की। आपको साझेदारी करने की जरुरत थी। जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो सबसे प्रमुख चीज होती है अच्छी शुरुआत हासिल करना। आपको वो मिली थी।'
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने बताया कि भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा, 'इसके बाद आप सोचते हैं कि शीर्ष छह बल्लेबाजों में से दो अर्धशतकीय साझेदारियां जरूर हों। मगर भारतीय टीम ऐसा नहीं कर सकी। तो यह एक बात है, जो निश्चित ही आपको दिमाग में रखनी होगी।'
बता दें कि रोहित शर्मा (39) और यशस्वी जायसवाल (15) ने दूसरी पारी में 42 रन की साझेदारी करके भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। मगर इसके बाद अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। सिर्फ केएस भरत और रविचंद्रन अश्विन ही 25 से ज्यादा रन बना सके।
जहीर खान ने साथ की कहा कि ओली पोप को आउट नहीं कर पाना भारतीय टीम की हार का एक और प्रमुख कारण रहा। उन्होंने कहा, 'दूसरी बात, आपने 163 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के पांच विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद एक बल्लेबाज निरंतर रन बनाए जा रहा था और उसने कुछ जोखिम भी उठाए, लेकिन 196 रन बनाने में कामयाब हुआ। भारतीय टीम को यह सोचने की जरुरत है कि इस तरह के खिलाड़ी के लिए क्या करने की जरुरत है।'
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि फील्डिंग में खराबी भी भारत की हार की बड़ी वजह रही। उन्होंने कहा, 'तीसरी गलती के बारे में आप विशेष ध्यान दें तो वो है फील्डिंग। आपने दो कैच टपकाए और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। आपको अगले मैच व शेष सीरीज में इन तीन बातों का खास ख्याल रखना होगा।'
गौरतलब हो कि ओली पोप के दूसरी पारी में अक्षर पटेल और केएल राहुल ने कैच छोड़े थे, जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया और अपनी टीम को मैच जिताऊ बढ़त दिलाई।