IND vs ENG : जो रूट के शतक से गदगद हुए पूर्व इंग्लिश दिग्गज, तारीफ करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

India  v England - 4th Test Match: Day One
फॉर्म में वापस लौटे जो रूट

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 302 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से पहले दिन दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने बल्ले से क्लास दिखाया और शानदार शतक लगाया। रूट के इस शतक को देख पूर्व इंग्लिश दिग्गज एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) काफी खुश नजर आए।

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर जो रूट की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए एलिस्टर कुक ने कहा कि, ‘एक शानदार पारी। इसमें जो रूट का पारंपरिक अंदाज, टेंपो और सही समय पर सही शॉट खेलने की उनकी क्षमता नजर आई। इस मैच में जो रूट काफी उलझन के साथ बल्लेबाजी करने गए थे लेकिन वह काफी सुलझी हुई तरीके से बल्लेबाजी करते दिखे।'

एलिस्टर कुक ने आगे कहा कि ‘रूट ने भावना से ऊपर उठकर बल्लेबाजी की। देखना दिलचस्प होगा कि इस शतक के बारे में वह क्या कहते हैं। इसके पहले कई चीजों को लेकर बात हुई है उनके शॉट के चयन और उनके खेलने के तरीके को लेकर। महान खिलाड़ी जवाब देते हैं और उन्होंने रन बनाकर जवाब दिया है।’

रांची टेस्ट के पहले जो रूट काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। अपने इस शतक के पहले वह पिछली 6 पारियों में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए थे। वह हर बार बल्लेबाजी में कुछ अलग और जल्दबाजी के कारण अपना विकेट गंवा रहे थे। हालांकि अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए जो रूट ने आज बिल्कुल अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने बल्लेबाजी में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई और आराम से रन बनाते रहे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट ने 226 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं।

Quick Links