IND vs ENG : सीरीज हारने के बाद जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम को लेकर कही बड़ी बात, फैंस के सपोर्ट के लिए जताया आभार 

Picture Courtesy: James Anderson Instagram
Picture Courtesy: James Anderson Instagram

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 4-1 से करारी शिकस्त दी। वहीं, सीरीज के समापन के बाद इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट करते हुए, भारतीय टीम की सराहना की। इसके अलावा फैंस के समर्थन के लिए भी आभार व्यक्त किया।

सोमवार को 41 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। यह सीरीज के आखिरी टेस्ट की तस्वीरें हैं, जो धर्मशाला में खेला गया था। पोस्ट के कैप्शन में एंडरसन ने लिखा,

सीरीज का कठिन अंत। इस बार भारतीय टीम ने बहुत अच्छा है। हमने पिछले कुछ महीनों में इस सीरीज में सब कुछ दिया। इस टेस्ट टीम का हिस्सा बनना पसंद है और हम सुधार और मनोरंजन के लिए प्रयास करते रहेंगे। घरेलू फैंस से मिले समर्थन के लिए धन्यवाद, विशेषकर उन लोगों के लिए जिन्होंने यात्रा की। गर्मियों में मिलते हैं।

गौरतलब है कि धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से शिकस्त दी थी। हालाँकि, एंडरसन के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा था। इसी मैच में उन्होंने टेस्ट करियर में अपने 700 विकेट पूरे किये थे। मुथैया मुरलीधन और दिवंगत शेन वॉर्न के बाद वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

वहीं, सीरीज में एंडरसन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए थे। उन्होंने चार मैचों में सिर्फ 10 विकेट हासिल किये थे।

जेम्स एंडरसन का टेस्ट करियर

41 वर्षीय जेम्स एंडरसन की गिनती टेस्ट फॉर्मेट के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने 187 मैचों के करियर में 26.52 की औसत से 700 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान 7/42 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications