भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज रांची में शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने 7 विकेट खोकर 302 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने कमाल की पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। इस मैच में भारत के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को डेब्यू करने का मौका मिला। अपने डेब्यू टेस्ट में पहले दिन आकाश ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। अपने इस प्रदर्शन पर आकाश काफी खुश नजर आए।
पहले दिन के खेल के बाद आकाश दीप ने अपने प्रदर्शन और डेब्यू को लेकर कहा कि ‘मैं घबराया हुआ नहीं था। मैंने अपने कोच से बात की थी। इसलिए मैं मैच के पहले कोई प्रेशर में नहीं था। मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ लेकिन मैं हर मैच को अपने आखिरी मैच के रूप में लेता हूं और उसमें अपना बेस्ट देने का प्रयास करता हूं। बुमराह भाई ने मुझे सलाह दी थी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंद को लंबाई को थोड़ा पीछे रखो मैंने आज वही किया।’
आकाश दीप ने आगे कहा कि ‘क्रॉली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मैं बस यही आशा कर रहा था कि इसके कारण टीम को हारना न पड़े। शुरुआत में पिच से थोड़ी मदद मिली लेकिन बॉल आगे जाकर सॉफ्ट हो गई और पिच धीमी हो गई। हमने बस लगातार टाइट लाइन और सही दिशा में गेंदबाजी करने की कोशिश की।’
आपको बता दें कि अपने डेब्यू मुकाबले पर आकाश ने गेंद से धमाल मचा दिया। उनके सामने इंग्लिश बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आकाश ने इंग्लैंड टीम की पहली पारी में बेन डकट को 11 रन पर, ओली पोप को शून्य पर और जैक क्रॉली को 42 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक आकाश दीप ने 17 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 70 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।