अनिल कुंबले ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने के बाद जेम्‍स एंडरसन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

जेम्‍स एंडरसन
जेम्‍स एंडरसन

जेम्‍स एंडरसन ने अपने चमकीले करियर में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ ली है। इंग्‍लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के 619 टेस्‍ट विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। एंडरसन के अब तक टेस्‍ट क्रिकेट में 621 विकेट हो गए हैं और खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वो सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वालों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

39 साल के जेम्‍स एंडरसन ने भारत (IND vs ENG) के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट लिए। एंडरसन की शानदार उपलब्धि के बाद बधाइयों का तांता लग गया और इसमें पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले भी शामिल थे।

कुंबले ने ट्वीट किया, 'शुभकामनाएं जेम्‍स एंडरसन। इस मुकाम पर तेज गेंदबाज को देखना सुखद रहा।'

बता दें कि अनिल कुंबले ने 132 टेस्‍ट में 619 विकेट लिए हैं। वहीं जेम्‍स एंडरसन ने अपने 163वें टेस्‍ट में खबर लिखे जाने तक 621 विकेट लिए।

बहरहाल, टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन ने 133 टेस्‍ट में 800 विकेट लिए हैं। इसके बाद दूसरे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न काबिज हैं। वॉर्न ने 145 टेस्‍ट में 708 विकेट लिए हैं।

जेम्‍स एंडरसन और अनिल कुंबले क्रमश: तीसरे और चौथे स्‍थान पर हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा 563 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

जेम्‍स एंडरसन ने बटोरी सुर्खियां

जेम्‍स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट लेकर सुर्खिया बटोरी क्‍योंकि इसी दौरान उन्‍होंने ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर के विकेट लिए।

जेम्‍स एंडरसन एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने घरेलू जमीन पर 300 से ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लिए। बता दें कि इंग्‍लैंड की पहली पारी 183 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 84.5 ओवर में 278 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त बनाई है। इंग्‍लैंड ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications