इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रचते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को 28 रनों से मात दी। इस ऐतिहासिक जीत के दमपर इंग्लैंड ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी के बाद भारत के सामने काफी पिछड़ी हुई नजर आ रही थी। पर दूसरी पारी में ओली पोप (Ollie Pope) की शानदार पारी के दमपर इंग्लैंड ने कमाल की वापसी की और भारत के हाथों से जीत छिन ली। भारतीय टीम के इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश नजर आए। उन्होंने हार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मैच खत्म होने के बाद बात करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि ‘क्रिकेट 4 दिनों तक चला। ऐसे में यह बताना मुश्किल है कि गलती कहां हुई। पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद हमें लगा कि हम बल्लेबाजी में काफी आगे हैं। ओली पोप ने असाधारण बल्लेबाजी की मैंने भारतीय परिस्थितियों किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा देखी यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से एक थी। उन्होंने शानदार पारी खेली। गेंदबाजों ने प्लान के अनुसार गेंदबाजी की। आपको पोप के लिए अपनी टोपी उठाकर उनका सम्मान करते हुए कहना होगा कि वह अच्छा खेले।’
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि ‘कुल मिलाकर एक टीम के रूप में हम फेल रहे। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मैं चाहता था कि सिराज और बुमराह खेल को पांचवें दिन तक ले जाए। निचले क्रम में वहां अच्छा संघर्ष किया। आपको ऐसे में बहादुर होने की जरूरत होती है जो हम नहीं थे।’
रोहित शर्मा की बातों से साफ है कि वह भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी से खुश नहीं थे। उन्हें टीम के बल्लेबाजों से और भी बड़े स्कोर की उम्मीद थी जो वह दूसरी पारी में नहीं बना सकें। अब फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट से शानदार वापसी करेगी।