भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सीरीज के आगाज से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
38 वर्षीय कार्तिक इस सीरीज में बतौर इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। हैदराबाद में दोनों टीमों के नेट सेशन के दौरान कार्तिक ने रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स से मुलाकात की और उनसे सीरीज से जुड़े कुछ अहम सवाल किये। इस मुलाकात की तस्वीरें कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर साझा की और कैप्शन में लिखा,
दो लेजेंड्स, भिन्न शैली। अपने तरीके से एक विरासत का निर्माण। एक बड़ी सीरीज से पहले उनकी योजनाओं के बारे में जानना अच्छा है। जल्द ही आपके मिलता हूँ।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम ने आखिरी बार 2021 में भारत का दौरा किया था। उस दौरे पर भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात दी थी। ऐसे में भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे। आगामी सीरीज में भी रोहित की सेना अपने उसी प्रदर्शन को दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान पहले ही कर दिया। वहीं, पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI के बारे में टॉस के बाद ही पता चलेगा।
हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, ओली पोप, बेन डकेट, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, मार्क वुड, जैक लीच, टॉम हार्टले
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान।