राजकोट के मैदान पर भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेन डकेट (Ben Duckett) ने अपने बल्ले से तूफान ला दिया। डकेट ने राजकोट के मैदान पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 133 रन बना लिए थे। उनकी तूफानी शतकीय पारी के दमपर इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। डकेट ने भारत के खिलाफ महज 88 गेंदों पर शतक जड़ा। इस पारी के दमपर वह इंग्लैंड की ओर से दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक राजकोट के निरंजन शाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बेन डकेट ने 118 गेंदों पर 21 चौके और 2 छक्कों की मदद से 133 रन बना लिए हैं। डकेट ने अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच को पछाड़ते हुए दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जैक क्रॉली का नाम है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2022 में 86 गेंदों पर शतक जड़ा था। ग्राहम गूच अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चले गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 1990 में लॉर्ड्स के मैदान पर 95 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी।
बेन डकेट का बल्ला मैच के दूसरे दिन शुरुआत से ही शानदार चला। उन्होंने मैदान पर उतरते ही अपने आक्रमक तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। डकेट ने अपनी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने मैदान के चारों ओर बड़े शॉट्स लगाए। डकेट के सामने भारत का हर गेंदबाज बेबस नजर आया।
कोई भी भारतीय गेंदबाज बेन डकेट की बल्लेबाजी पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। डकेट अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम को मैच में अपनी पकड़ बनाकर रखनी है तो उन्हें मैच के तीसरे दिन डकेट को जल्द से जल्द पवेलियन की राह दिखानी होगी।