भारतीय टीम (India Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) विशाखापट्टनम टेस्ट के हीरो रहे, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए थे। बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड (England Cricket Team) को दूसरे टेस्ट में 106 रन के विशाल अंतर से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर की।
बुमराह ने पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। बुमराह के इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ हुई और पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने यहां तक कहा कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दोनों टीमों के बीच का सबसे बड़ा फर्क थे।
इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकलम ने भी जसप्रीत बुमराह के बारे में अपने विचार प्रकट किए। मैकलम ने बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत में कहा कि इंग्लिश बल्लेबाजों को बुमराह पर जवाबी हमले की रणनीति बनानी होगी। मगर इंग्लिश कोच ने साथ ही कहा कि अभी इस बारे में ज्यादा बातचीत हुई नहीं है।
ब्रेंडन मैकलम ने बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत में कहा, 'बुमराह ने रिवर्स-स्विंग का शानदार स्पेल डाला। हमारे बल्लेबाजों के पास काफी प्रतिभा और क्वालीटी है। बस इतना सुनिश्चित करने की जरुरत है कि हम फैसले लेते समय विश्वास से भरे रहे और अपनी रणनीति को पूरा करने के लिए जोर लगाए। हमें बुमराह पर जवाबी हमला करने के लिए कुछ रणनीति बनानी होगी। हालांकि, इस बारे में ग्रुप में बातचीत नहीं हो पाई है।'
ब्रेंडन मैकलम का मानना है कि यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है और पहले दो टेस्ट मैच इसका प्रमाण हैं। उन्होंने कहा, 'यह सीरीज रोमांचक है। दोनों टीमों के खेलने का स्टाइल शानदार है और मैच जीतने के लिए दोनों टीमों की रणनीति दमदार रहती है। हमने देखा कि दोनों टीमें जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे विश्वास है कि दुनियाभर में इस सीरीज को देखने वाले लोग उत्साहित हुए होंगे और 1-1 से सीरीज बराबर होना साबित करता है कि यह रोमांच से भरपूर सीरीज होने वाली है। अगर अगले तीन टेस्ट भी शुरुआती दो टेस्ट के समान होते हैं तो रोमांच चरम पर पहुंचना तय है।'