पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व पर काफी सवाल खड़े हुए थे। हालांकि, कप्तान रोहित ने उन सवालों का जवाब विशाखापट्टनम की जीत के साथ दिया है और उनकी कप्तानी की आलोचना करने वाले सभी लोगों की बोलती बंद कर दी है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में 106 रनों से मात दी और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
रोहित शर्मा ने इस मैच में मिली जीत के बाद सबसे पहले दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और उसके बाद टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'जसप्रीत एक चैंपियन गेंदबाज है लेकिन जब आप एक ऐसा मैच जीतते है तो आपको सम्पूर्ण प्रदर्शन देखना चाहिए। हम बल्ले से भी अच्छा खेले। हमें मालूम है इस तरह की परिस्थितियों में प्रदर्शन करना कठिन रहता है। हम गेंदबाजों से अच्छा चाहते थे और उन्होंने ऐसा ही किया। जायसवाल अपने खेल को समझते है और उन्हें अभी और आगे तक जाना है।
रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर आगे कहा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वह सभी अभी युवा है और इस फॉर्मेट के लिए बिलकुल नए है। इसलिए अभी इन युवा खिलाड़ियों को और समय लगेगा। मुझे अपनी इस युवा टीम पर बहुत गर्व, जिन्होंने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल की है। अभी इस सीरीज में 3 मैच और बाकी है। इंग्लैंड बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा है। इसलिए हमारे लिए आगे बड़ी चुनौती रहेगी और सीरीज को जीतना आसान नहीं रहेगा।'
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से आयोजित होगा।