भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने वापसी की थी और इंग्लिश टीम को करारी शिकस्त दी थी। हालांकि इन दोनों मुकाबलों भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) व्यक्तिगत कारणों से दूर रहे थे। विराट कोहली आने वाले तीन मैचों में भी खेलेंगे या नहीं यह अबतक साफ नहीं हो सका है। उनके इस ब्रेक को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने विराट कोहली के ब्रेक का समर्थन किया है और उनके सपोर्ट में बड़ा बयान दिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में डेल स्टेन ने विराट कोहली को लेकर कहा कि, ‘परिवार सबसे पहली प्राथमिकता है मुझे माफ करिएगा पर यह है। यही कहानी का अंत है। मेरे पास तीन कुत्ते हैं और जब उनमें से एक बीमार पड़ा था तो मैं आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस आ गया था। मैं पूरे प्लेन में बेचैन था और अपने कुत्ते को जल्द से जल्द देखना था। ऐसा इसलिए था क्योंकि वह मेरे परिवार हैं।’
डेल स्टेन ने आगे कहा कि ‘अगर विराट कोहली ने सीरीज से ब्रेक लेकर परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया है तो ठीक है। विराट कोहली अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। अगर वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं तो उनके ब्रेक लेने में मुझे कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कई सालों से भारत की सेवा की है उन्होंने वर्ल्ड कप जीता है और सफल कप्तान रहे हैं।’
आपको बता दें कि विराट कोहली के खास दोस्त पूर्व अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने कुछ दिन पहले अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा था कि विराट कोहली जल्द दूसरी बार पिता बलले वाले हैं। हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए।